Home देश  घुसपैठ की रोक के लिए सुरक्षा चक्र किया मजबूत, LoC पर लगाई...

 घुसपैठ की रोक के लिए सुरक्षा चक्र किया मजबूत, LoC पर लगाई गई स्मार्ट फैंसिंग

0

सेना ने अखनूर और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए सेंसर और सीसीटीवी कैमरा प्रौद्योगिकियों पर आधारित स्मार्ट फैंसिंग लगाई है। जम्मू स्थित सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि इससे सीमा सुरक्षा और निगरानी मजबूत हुई है।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट फैंसिंग प्रौद्योगिकी में प्रगति का हिस्सा है। अत्याधुनिक सेंसर और सीसीटीवी कैमरों को बायपास करना बहुत मुश्किल है क्योंकि ये थोड़ी सी भी हलचल को पकड़ लेते हैं और तुरंत नियंत्रण केंद्र को अलर्ट भेज देते हैं। 

लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा, पारंपरिक और नवाचार का अंतर्संबंध आधुनिक भारतीय सैनिक की बहुआयामी भूमिका की एक व्यापक तस्वीर पेश करता है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगाकर सैनिक बलिदान के मूल्यों का उदाहरण देते हैं। 

यह स्पष्ट है कि वर्दी से परे भी प्रत्येक व्यक्ति में अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए कर्तव्य और गर्व की गहरी भावना है। अधिकारी ने बताया कि एक सैनिक का दिन दुर्गम इलाकों और अप्रत्याशित मौसम के बीच बीतता है। फिर भी उनका मनोबल अटल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version