Home ताजा हलचल वैष्णो देवी बस हमले के बाद अमरनाथ यात्रा को लेकर बढ़ाई जाएगी...

वैष्णो देवी बस हमले के बाद अमरनाथ यात्रा को लेकर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, अलर्ट मोड पर आई सुरक्षा बल

0

जम्मू और कश्मीर में जारी हिंसक घटनाओं के बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा दिल्ली पहुंच गए हैं. साथ ही खबर यह भी है कि गृहमंत्री अमित शाह भी केंद्र शासित प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार और सुरक्षाबल सोमवार से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को लेकर भी अलर्ट नजर आ रहे हैं.

वहीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह भी जम्मू और कश्मीर के दिवसीय दौरे पर हैं. सिंह अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया शाह अमरनाथ यात्रा से पहले उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर सकते हैं. साथ ही वह इस सप्ताह जम्मू और कश्मीर में कानून-व्यवस्था पर भी चर्चा कर सकते हैं.

गौरतलब है कि गुरुवार को माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस में कटरा में आग लग गई थी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 22 घायल हो गए थे.

ऐसे में अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. साथ ही पहले से तय के मुकाबले ज्यादा सैनिक भी तैनात किए जाएंगे. खबर है कि CRPF डीजी जमीनी हालात का जायजा लेने के बाद अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देंगे. वह सोमवार शाम दिल्ली पहुंच सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version