Home ताजा हलचल इस वेबसाइट पर देखें परिणाम: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का...

इस वेबसाइट पर देखें परिणाम: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, रामायणी टॉपर, इस बार 79.88 प्रतिशत रहा

0

बिहार बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीएसईबी ने 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया था. 10वीं का रिजल्ट पहले ही जारी हो जाता लेकिन बिहार के मोतिहारी जिले में दसवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान गणित का पेपर लीक होने से परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराया था. बीएसईबी की तरफ से आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने परिणाम और टॉपर के नाम की घोषणा की.

रिजल्‍ट के पास प्रतिशत 79.88 रहा है। इस साल औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनीं हैं. रामायणी राय 97.18 प्रतिशत प्राप्त किए हैं. वहीं नवादा की सानिया एवं मधुबनी के विवे‍क सेकेंड टॉपर रहे हैं. थर्ड टॉपर प्रज्ञा कुमारी औरंगाबाद से हैं. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि 16 लाख 11 हजार 999 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. फस्ट डिवीजन 4 लाख लाख छात्र पास हुए है. 5 लाख सेकेंड और तीन लाख थर्ड पास हुए है. छात्र बीएसईबी की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास उनका एडमिट कार्ड होना अविवार्य है, जिसमें दिए गए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है. बीएसईबी की तरफ से मैट्रिक यानी 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी किया जाना था, लेकिन बाद में इसे 3 बजे जारी किया गया. छात्र इन विभिन्न वेबसाइट की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version