Home एक नज़र इधर भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का निधन, मंगलुरु...

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का निधन, मंगलुरु के अस्पताल में ली अंतिम सांस

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस ने आज कर्नाटक के मंगलुरु में अंतिम सांस ली. अस्पताल की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है. 80 साल के ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. इसी साल योग करते हुए उन्हें चोट भी लग गई थी. मस्तिस्क में थक्का हटाने के लिए एक सर्जरी के बाद उन्हें आईसीयू में भारती कराया गया था. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

आपको बता दें कि ऑस्कर फर्नांडिस की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबियों में से एक थे. और केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान परिवहन, सड़क और राजमार्ग और श्रम एवं रोज़गार मंत्री रह चुके थे. फिलहाल वे राज्यसभा सांसद थे. इसके अलावा वह राजीव गांधी के संसदीय सचिव भी रह चुके हैं.

ऑस्कर फर्नांडिस का जन्म 27 मार्च 1941 को कर्नाटक के उडुप्पी में ही हुआ था. और 1980 में कर्नाटक की उडप्पी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे. उसके बाद वह उसी निर्वाचन क्षेत्र से 1984, 1989, 1991 और 1996 में लोकसभा के लिए फिर से चुने गए. बाद में वह 1998 में राज्यसभा के लिए चुने गए. इसके बाद 2004 में उन्हें राज्यसभा के लिए फिर से चुना गया. वह 2004 से 2009 तक केंद्रीय मंत्री रहे.

ऑस्कर फर्नांडिस के निधन की जानकारी कांग्रेस की प्रवक्ता लवन्या बल्लाल ने ट्वीट कर दी है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version