Home उत्‍तराखंड सैन्यधाम के निर्माण के लिए कार्यों की चरणबद्ध कार्य योजना बनाई जाय:...

सैन्यधाम के निर्माण के लिए कार्यों की चरणबद्ध कार्य योजना बनाई जाय: सीएम धामी

0

सीएम धामी की अध्यक्षता में सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय में सैन्यधाम के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. सीएम ने कहा कि सैन्यधाम के निर्माण के लिए कार्यों की चरणबद्ध कार्य योजना बनाई जाय. सैन्यधाम भव्य एवं दिव्य बनाया जायेगा.

अन्य राज्यों में बने शहीद स्मारकों का भ्रमण भी किया जाय. उत्तराखण्ड में बनने वाले सैन्यधाम की भव्यता के लिए क्या किया जा सकता है, इसके लिए पूरी योजना बनाई जाय.

सीएम ने शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी सैन्यधाम के निर्माण के लिए लाई जायेगी. सैन्यधाम का स्वरूप ऐसा होगा कि यह राष्ट्रभक्ति एवं सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक होगा.

सीएम ने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा के आयोजन के लिए सभी तैयारियां जल्द पूर्ण की जाय. शहीद सम्मान यात्रा की शुरुआत अक्टूबर 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रस्तावित है. यात्रा का पूरा रूट चार्ट जल्द तैयार किया जायेगा. सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिक बहुल प्रदेश है.

हमारे जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व दिया. शहीदों के सम्मान में यह भव्य आयोजन होगा. इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए जन सहयोग लिया जायेगा. किसी भी आयोजन को सफल बनाने में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव एल.फैनई, सचिव अमित नेगी, वी.षणमुगम, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल (अ.प्रा.), जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version