Home ताजा हलचल जवानों ने पेश किया देशभक्ति का अद्भुत नजारा, सियाचिन के बर्फीले शिखर...

जवानों ने पेश किया देशभक्ति का अद्भुत नजारा, सियाचिन के बर्फीले शिखर पर गर्व से लहराया तिरंगा-वीडियो

0
फोटो साभार -ANI

76वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश देशभक्ति की भावना से सराबोर है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अरुणाचल प्रदेश से लेकर गुजरात के कच्छ तक देश प्रेम की भावनाएं उमड़ रही हैं.

इस विशेष अवसर पर हर व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से जुड़कर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहा है. देश की सरहद की सुरक्षा करने वाले रणबांकुरों ने 15 अगस्त के मौके पर देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की है.

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन ग्लेशियर से लेकर सिक्किम एवं उत्तराखंड में हजारों की फीट की ऊंचाई पर सैनिकों ने देश का झंडा बुलंद किया है. तिरंगे के साथ जवानों की गगनचुंबी नारों ने भारत की बढ़ती शक्ति एवं पराक्रम को दर्शाया है.

सिक्किम में सीमा की सुरक्षा पर तैनता आईटीबीपी के जवानों ने सोमवार सुबह हाथों में तिरंगा लेकर मार्च किया. 18,800 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने ‘हरभजन बाबा की जय’ के नारे लगाए. अरुणाचल प्रदेश में तैनात आईटीबीपी के जवानों ने तवांग सहित अलग-अलग शिखरों पर तिरंगा लहराया.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version