Home ताजा हलचल कोरोना की धीमी रफ़्तार: देश में पिछले 24 घंटों में 10,423 नए...

कोरोना की धीमी रफ़्तार: देश में पिछले 24 घंटों में 10,423 नए मामले दर्ज, 443 मरीजों की मौत

0

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलो में लगातार कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोविड-19 के 10,423 नए मामले दर्ज किये गए. जबकि 443 मरीजों ने जान गंवाई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,53,776  लाख रह गए हैं, जोकि 250 दिनों में सबसे कम हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में 15,021 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,36,83,581 हो गई है.

इसके अलावा देश में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या अब 3,42,96,237 हो गई है. वहीं, अब तक 4,58,880 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं

एक नजर यहाँ भी

कुल मामले- 3,42,96,237

एक्टिव केस- 1,53,776

कुल रिकवरी –  3,36,83,581

कुल मौतें- 4,58,880

कुल वैक्सीनेशन- 1,06,85,71,879

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version