ताजा हलचल

सोनम वांगचुक की पत्नी पहुँची सुप्रीम कोर्ट, पति की रिहाई की लगाई गुहार”

सोनम वांगचुक की पत्नी पहुँची सुप्रीम कोर्ट, पति की रिहाई की लगाई गुहार"

पर्यावरण कार्यकर्ता और लद्दाख से राज्य-बादल की मांग करने वाले सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे. आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए उनके पति की हिरासत की वैधता को चुनौती दी है। गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने न्यायालय से हैबियस कॉरपस याचिका दाखिल की है, जिसमें वांगचुक की बिना शर्त रिहाई की मांग की गई है।

गौरतलब है कि वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की धारा 3(2) के अंतर्गत 26 सितंबर को हिरासत में लिया गया था, लेह में हुई हिंसा के सिलसिले में।उन्हें तुरंत जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया, जबकि गिरफ्तारी से पहले अंगमो को FIR या कानूनी प्रक्रिया की पूरी जानकारी नहीं दी गई।

गीतांजलि ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पति को “शांतिपूर्ण और गैंधीनी तरीके” से लोगों के अधिकारों, पर्यावरण, शिक्षा और लद्दाख की सांस्कृतिक पहचान के लिए आवाज उठाने के कारण निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अभी तक अपने पति से न तो व्यक्तिगत रूप से मिल पाई हैं न ही कोई संवाद हो सका है।

इस याचिका का Supreme Court में शीघ्र सुनवाई होने की उम्मीद है, खासकर तब जब देशभर में नागरिक-स्वतंत्रता, न्याय और कानून के शासन को लेकर बहस तेज है।

Exit mobile version