ताजा हलचल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CBI की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर के 6 पुलिसकर्मी कस्टोडियल टॉर्चर केस में गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CBI की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर के 6 पुलिसकर्मी कस्टोडियल टॉर्चर केस में गिरफ्तार

सीबीआई ने बुधवार (20 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट के पिछले माह के आदेश के अनुरूप जम्मू-कश्मीर में 6 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक उप पुलिस आयुक्त (DSP) और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं, जो कथित तौर पर सहकर्मी कांस्‍टेबल खुरशीद अहमद चौहान के साथ की गई बर्बर कस्टोडियल टॉर्चर (गैरकानूनी हिरासत में प्रताड़ना) से जुड़े आरोपों में पकड़े गए हैं।

ये गिरफ्तारियां उस आदेश के बाद की गईं, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को इस मामले में FIR दर्ज करने, दोषियों की तत्कालिह गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और कांस्‍टेबल को 50 लाख रुपए मुआवजे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।

यह घटना फरवरी 2023 में कुपवाड़ा के जॉइंट इंटरोगेशन सेंटर में घटित हुई थी, जहां चौहान को कथित रूप से फलों भरी हिंसा, मिर्च पाउडर छिड़कने और इलेक्ट्रिक शॉक देने जैसी अमानवीय यातनाएं दी गईं थीं, जिससे उन्हें गम्भीर और स्थायी चोटें आईं। सुप्रीम कोर्ट ने इसे संविधान के अनुच्छेद 21 का egregious (गंभीर) उल्लंघन माना।

जांच जारी है और आगे की कार्रवाई तथा मुकदमेबाजी की मंज़िल को लेकर CBI विशेष टीम आगे बढ़ रही है।

Exit mobile version