Home उत्‍तराखंड प्रदेश के चीफ जस्टिस बने आरएस चौहान, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने...

प्रदेश के चीफ जस्टिस बने आरएस चौहान, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिलाई शपथ

0
प्रदेश चीफ जस्टिस बने आरएस चौहान

नैनीताल हाईकोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान ने आज शपथ ली। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने राजभवन में आयोजित सादे समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। समारोह में चुनिंदा गणमान्य लोग ही शामिल हुए। जस्टिस चौहान इससे पहले जून 2019 से तेलंगाना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे।

मूल रूप से राजस्थान जयपुर निवासी जस्टिस चौहान ने वर्ष 1983 से वकालत के क्षेत्र में अपना करियर प्रारंभ किया। जून 2005 में राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बैंच में जज नियुक्त होने के बाद वो कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाईकोर्ट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version