IIT खड़गपुर में छात्र की संदिग्ध फांसी, परिजनों ने रैगिंग को ठहराया जिम्मेदार – सात महीनों में चौथी मौत

कोलकाता के रीजेंट पार्क के रहने वाले रितम मोंडल (21), जो IIT‑खड़गपुर के राजेंद्र प्रसाद हॉल में चौथे वर्ष के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र थे, शुक्रवार सुबह अपने कमरे में लटकता हुआ मिला।

पुलिस ने आत्महत्या का प्रथम आशय व्यक्त किया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि रितम को कैंपस में रैगिंग (छात्रों द्वारा अनुशासनहीन व्यवहार) का सामना करना पड़ा, जो उन्हें तनाव में डाल रहा था। परिजनों की शिकायत पर IIT‑खड़गपुर प्रशासन ने unnatural death की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह दुखद घटना संस्थान में केवल तीन माह में चौथी और पिछले एक वर्ष में पांचवीं गैर‑प्राकृतिक मृत्यु है। संस्थान ने घटना की जांच हेतु पाँच सदस्यीय समिति गठित की है और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं।

IIT खड़गपुर की ओर से यह भी बताया गया कि रितम के CGPA 8 से अधिक था, किसी प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य संकेत उन्हें मिले नहीं थे, लेकिन रैगिंग को लेकर उठाए गए परिवार के सवालों पर विश्वविद्यालय की प्रतिक्रिया अभी तक स्पष्ट नहीं आई।

मुख्य समाचार

अनुज रावत बेहतर मौके तलाश की में, उत्तराखंड के कस्बे से निकलकर बनाई पहचान

उत्तराखंड के रामनगर कस्बे से निकलकर अनुज रावत ने...

आसिम मुनीर पर इमरान खान लगाए ये गंभीर आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी...

Topics

More

    आसिम मुनीर पर इमरान खान लगाए ये गंभीर आरोप

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी...

    Related Articles