Home खेल-खिलाड़ी T20 इंटरनेशनल: 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज के बाद जाने...

T20 इंटरनेशनल: 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज के बाद जाने किसने किया ये कारनामा

0

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कमाल कर दिखाया है. 33 साल के इस कैरेबियाई धुरंधर ने एंटीगा में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा किया है.

पोलार्ड यह उपलब्धि हासिल करने वाले टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में केवल दूसरे बल्लेबाज बने. सबसे पहले यह कारनामा भारत के युवराज सिंह ने किया था.

उन्होंने 2007 के टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़े थे. तब इस भारतीय ऑलराउंडर ने ग्रुप मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन लूटे थे.

वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने अकिला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के मारे, जिन्होंने उसी पारी में हैट्रिक ली थी. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर इविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट किया था. लेकिन पोलार्ड ने उतरते ही अपना रंग जमाया.

पारी के छठे ओवर में पोलार्ड ने 6 छक्के मारे. वह अंततः 11 गेंदों में 38 रन बनाकर लौटे. लगातार छह छक्के खाने से पहले धनंजय ने अपने पिछले ओवर में हैट्रिक ली थी, लेकिन उनके बाद पोलार्ड क्रीज पर उतरे और इस श्रीलंकाई स्पिनर पर हमला किया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version