उत्तराखंड में आज दो लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य, बनेगा नया रिकॉर्ड

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार व विभाग टीकाकरण में विशेष जोर दे रहा है. केंद्र सरकार की ओर से लगातार कोविड टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने आज सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य तैयार किया है. एक दिन में दो लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमे सबसे अधिक राजधानी देहरादून के एक लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी.

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जिन लोगों ने वैक्सीन के लिए पंजीकरण नहीं किया है, उनका टीकाकरण केंद्रों पर ही पंजीकरण कर वैक्सीन लगाई जाएगी.

राज्य सरकार ने सोमवार को राज्यभर के सभी केंद्रों पर कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया है. इसमें एम्स ऋषिकेश भी शामिल है. एम्स टीकाकरण केंद्र के प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान सुबह नौ बजे से संचालित होगा. उन्होंने यह भी बताया कि दिनभर चलने वाले टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र में कोविशील्ड वैक्सीन की पांच हजार डोज उपलब्ध हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    ‘यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ दायर किया मुकदमा, जानिए कारण

    वाशिंगटन|..... अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन ‘यूएस चैंबर...

    Related Articles