हल्द्वानी के गौलापार (पश्चिमी खेड़ा) इलाके में चार अगस्त को गायब हुआ 10 वर्षीय अमित मौर्य का शव दर्दनाक हालत में बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्चा गला रेतकर हत्या की और शव को टुकड़ों में काटकर खेत में दबा दिया था। प्रारंभिक जांच में आठ घंटे में बच्चे की अंगवस्तु खो गई थी, जबकि सिर और हाथ 85 घंटे बाद पुलिस ने बरामद किए ।
पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के दौरान पारिवारिक सदस्यों ने अचानक शरीर की अंगुली और बाल गायब होने का आरोप लगाया। इससे अंतिम संस्कार रुक गया। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम के दौरान अंगुली ढूंढ़ ली गई थी और सिर पर बाल थे, जो संभवतः पोस्टमार्टम में हटा दिए गए थे। समझाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया ।
परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वे आरोप लगा रहे हैं कि घटना में किसी और की भूमिका हो सकती है और पुलिस असल वजहों को छुपा रही है।