Home क्राइम सायरन बजाती आ रही थी एंबुलेंस, खोलकर देखा तो शराब की 100...

सायरन बजाती आ रही थी एंबुलेंस, खोलकर देखा तो शराब की 100 पेटिंया, अमरोहा में खुला भेद

0
सायरन बजाती आ रही थी एंबुलेंस, खोलकर देखा तो शराब की 100 पेटिंया, अमरोहा में खुला भेद

अमरोहा के पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो एंबुलेंस में शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने इस अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

जिनके कब्जे से हरियाणा मार्क की लाखों की शराब बरामद की गई है. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि इस शराब का इस्तेमाल ड‍िडौली इलाके में चुनाव में खपाने के ल‍िए होना था. लेकिन तस्कर पुलिस की नजरों से नहीं बच सके.

ज‍िले में पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है, ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है. शराब के अलावा पुलिस को एंबुलेंस से तमंचा और कारतूस भी मिले हैं. पुलिस अब आरोपियों से पूछाताछ कर रही है और इस गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुट गई है.

पुलिस को एंबुलेंस में तीन फर्जी नंबर प्लेट भी मिले हैं. अलग-अलग जिलों में नंबर प्लेटों को बदलकर इनका इस्तेमाल करने की बात भी सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है और पुलिस अब कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. एंबुलेंस में सौ पेटी शराब लदी थी.

डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार को सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस में अवैध शराब की पेटियां है. पहले तो पुलिस को एंबुलेंस में शराब होने की सूचना पर यकीन ही नहीं हुआ. इसके बावजूद पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी.

थोड़ी देर बाद ही दिल्ली की तरफ से सायरन बजाती हुई एक एंबुलेंस पुलिस को आती दिखाई दी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने नहीं रोकी. पीछा कर थोड़ी दूरी पर घेर कर पकड़ लिया.

पुलिस ने बताया कि इन शराब की 100 पेटियों की कीमत 4 लाख रुपये हैं. एंबुलेंस में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. एंबुलेंस में तीन नंबर प्लेट फर्जी भी मिली हैं. जिसका इस्तेमाल अलग-अलग जिलों में बदल कर किया था था. इसके अलावा एक तमंचा, दो कारतूस, दो चाकू भी बरामद किए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version