अमर शहीद जनरल रावत: हरिद्वार के वीआइपी घाट पर विसर्जित की गईं सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां

फोटो साभार -ANI

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज उत्तराखंड के हरिद्वार के वीआइपी घाट पर विसर्जित की गईं.

जनरल बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी और अन्य परिजन के साथ दिल्ली से अस्थि कलश लेकर हरिद्वार वीआईपी घाट पहुंचीं. जहां पर सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई.

जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य अधिकारियों का आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था. इस दौरान सेना की ओर से अंतिम सलामी दी गई.

इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा, ऋषिकेश मेयर अनीता मंगाई आदि मौजूद रहे.
 

https://twitter.com/ANI/status/1469565860465446912

Exit mobile version