Home उत्‍तराखंड पर्यटन सीजन शुरू होते ही बढ़ने लगी भीड़, काठगोदाम से चलने वाली...

पर्यटन सीजन शुरू होते ही बढ़ने लगी भीड़, काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों में लम्बी हुई वेटिंग लिस्ट

0

एक तरफ पर्यटन सीजन की शुुरुआत हुई है और दूसरी तरफ ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ने लगी है। बता दे काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों में सीटों के लिए लंबी प्रतीक्षा चल रही है। खासतौर से एसी कोच में सीट मिलना मुश्किल हो रहा है।

भारतीय रेल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सीटों की लंबी वेटिंग है। एसी कोच में 23 अप्रैल तक वेटिंग है। प्रतीक्षा सूची 30 से 40 सीट तक है। इसमें सेकेंड सीटिंग में भी सीटों को लेकर मारामारी है। 18 और 19 अप्रैल को ट्रेन की सेकेंड सीटिंग में भी कोई सीट नहीं है।

राहत की बात है कि दिल्ली जाने वाली शताब्दी ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं। हालांकि ईद के अवसर पर ट्रेन में भीड़ रहेगी। ईद से पहले और बाद के दिनों में सीटें फुल हैं। दिल्ली जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस में भी यही हाल है। अगले सप्ताह तक एसी और स्लीपर कोच में सीटों को लेकर लंबी वेटिंग है।

काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी सीटें मिलना मुश्किल हो रही है। इस ट्रेन के एसी कोच में सीटों के लिए लंबी प्रतीक्षा चल रही है। अगले एक सप्ताह तक एसी कोच में सीट मिलना मुश्किल है। हालांकि राहत की बात है कि सेकेंड सीटिंग में सीट हैं। यही हाल हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस का भी है। इस ट्रेन में भी स्लीपर हो या एसी सभी में सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची लंबी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version