Home मनोरंजन The Kerala Story: फिल्म पर बैन को लेकर ममता सरकार आयी मुश्किल...

The Kerala Story: फिल्म पर बैन को लेकर ममता सरकार आयी मुश्किल में, सुप्रीम कोर्ट भेजा नोटिस – पूछा कारण

0
The Kerala Story

फिल्म द केरल स्टोरी इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। बता दे कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे बैन कर रखा है। इसी के साथ अब सुप्रीम कोर्ट ने द केरल स्टोरी के निर्माताओं की उस याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है, जिसमें राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है।


इसी के साथ सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने पर तमिलनाडु सरकार को भी नोटिस जारी किया है।

इस मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब यह फिल्म पूरे देश में दिखाई जा रही है तो पश्चिम बंगाल सरकार इसपर प्रतिबंध क्यों लगा रही है, आप इस फिल्म को क्यों नहीं चलने दे रहे हैं।

यह फिल्म देश के अलग-अलग हिस्सों में समान रूप से चल रही है। फिल्म अच्छी हो बुरी लेकिन इसे बैन करने का कोई मतलब नहीं है।

फिल्म कैसी है इसे लोगों को तय करने दें। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 17 मई को होगी।
हालांकि आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने का हवाला देते हुए राज्य में द केरल स्टोरी के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।


बताया जा रहा है कि इसपर निर्माताओं का कहना है कि तमिलनाडु ने भी डिफेक्टो बैन लगाया है और भी राज्य बैन लगाने की धमकी दे रहे हैं, इससे निर्माताओं को रोजाना नुकसान हो रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version