Home ताजा हलचल यूपी में टैक्स फ्री होगी ‘द केरल स्टोरी’, 12 मई को पूरी...

यूपी में टैक्स फ्री होगी ‘द केरल स्टोरी’, 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे सीएम योगी

0
The Kerala Story

यूपी के सीएम योगी द्वारा फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया है। बता दे की यूपी में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री किया जा रहा है।
हालांकि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर जनता को दी है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी खुद 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे।
हालांकि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया गया है। फिल्म डायरेक्टर सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की लड़कियों पर आधारित है, जो नर्स बनने का सपना लिए घर से दूर एक कॉलेज में आती हैं, जहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है।

आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे यह पता चलता है कि वह आईएसआईएस के लिए लड़की भेजने का काम करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से उन तीन लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है।

आपको बता दे कि ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘द केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है।
इसी के साथ देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। इस सिनेमा का भी कांग्रेस ने विरोध किया। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version