Home उत्‍तराखंड प्रधानमंत्री ने मन की बात में की उत्‍तराखंड के ग्राम प्रधान की...

प्रधानमंत्री ने मन की बात में की उत्‍तराखंड के ग्राम प्रधान की तारीफ, पढ़ें कौन हैं डिकर सिंह मेवाड़ी?

0

भीमताल विधानसभा के विकासखंड ओखल कांडा के ग्राम सभा ककोड़ पोस्ट पटरानी के ग्राम प्रधान डिकर सिंह मेवाड़ी का उल्लेख प्रधानमंत्री ने मन की बात में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत लिया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी व्यक्तिगत तौर पर फोन करके डिकर सिंह मेवाड़ी से बात की।

32 वर्षीय ग्राम प्रधान डिकर सिंह मेवाड़ी वर्तमान में ककोड़ के ग्राम प्रधान हैं। उनको सरकार के द्वारा 3500 रू मानदेय के रूप में उपलब्ध होता है। ऐसे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेकर उन्होंने 9 सितंबर 2022 को विकासखंड ओखल कांडा के गौनयोरो ग्राम सभा ककोड़, ड़ालकन्या और बढ़ौन ग्राम सभा के एक-एक मरीज को गोद लिया।

इसके तहत वह प्रत्येक माह हर मरीज को 10 किलो चावल 10 किलो आटा 1 किलो अरहर की दाल 1 किलो चने की दाल और एक सरसों के तेल की शीशी देते हैं और हर महीने उनकी कुशलक्षेम पूछने उनके घर जाते हैं। मरीजों को राशन वह अन्य देखभाल में उनका सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सारा मानदेय खर्च हो जाता है और कभी-कभी उससे भी अधिक। लेकिन फिर भी डिकर सिंह मेवाड़ी निराश नहीं रहते हैं।

हर माह सही समय पर राशन मरीजों को उपलब्ध कराते हैं और कुशलता पूछने जाते हैं। डिकर सिंह मेवाड़ी ने बताया कि जून माह का राशन वह आज सोमवार को वितरित करने वाले हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version