Home ताजा हलचल ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ का ट्रेलर आउट, आखिरी बार बड़े पर्दे पर...

‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ का ट्रेलर आउट, आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे दिवंगत स्टार

0

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान अब भले ही हमारे बीच न रहे हो लेकिन उनके द्वारा उनके फैंस को एक बेहतरीन तोफहा मिलने जा रहा है।

बता दे कि दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
हालांकि अब ये फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ हिन्दी में रिलीज हो रही है। अपने चहेते स्टार इरफान की इस फिल्म को एक्टर के फैन्स सिनेमाघरों में देख सकेंगे।

बता दे कि ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है। हालांकि 29 अप्रैल को इरफान के निधन को तीन साल पूरे हो जाएंगे।’ द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है।

यह फिल्म 2017 में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जा चुकी है। तो वहीं बाबिल ने अपने पापा की इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है और बताया है कि फिल्म का ट्रेलर हिन्दी में रिलीज हो चुका है।

हालांकि ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ स्विस, फ्रेंच और सिंगापुरियन प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। इरफान के साथ फिल्म में ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रस वहीदा रहमान भी एक अहम किरदार में दिखेंगी।

इसी के साथ फिल्म कि कहानी राजस्थान के जैसलमेर में दिखायी गयी है, जो एक लोक आस्था पर आधारित है। माना जाता है कि बिच्छू के डंक मारने के 24 घंटों के अंदर इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन उसे बिच्छू के गाने से बचाया जा सकता है।
इस कहानी के केंद्र में नूरान है, जो बिच्छू गायिका है। उसे यह हुनर अपनी दादी जुबैदा से विरासत में मिला है। इरफान ने एक ऊंट व्यापारी का किरदार निभाया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version