Home ताजा हलचल चौथी लहर की आहट: बिना मास्क के घूम रहे हैं तो सावधान...

चौथी लहर की आहट: बिना मास्क के घूम रहे हैं तो सावधान : कोरोना के नए वैरिएंट XE की इस प्रदेश में हुई एंट्री

0

अगर आप लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं तो सावधान हो जाइए. अगर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं तो शुरू कर दीजिए. देश में एक बार फिर से कोरोना को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसके साथ स्वास्थ्य मंत्रालय भी 2 दिनों से एक बार फिर से हरकत में आ चुका है. खबरों की मानें तो देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट शुरू हो चुकी है. शुक्रवार से तमाम चैनलों में कोरोना के नए वैरिएंट चर्चा में आ गया है. केंद्र सरकार कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर हरकत में आ गई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव ने पांच राज्यों को एक बार फिर से कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट किया है.

पिछले दिनों महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना का नया वेरिएंट XE का मरीज मिला था. हालांकि बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका खंडन भी किया था. आज एक बार फिर से गुजरात में एक व्यक्ति कोरोना वायरस के XE वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है. इसकी पुष्टि हो गई है. वहीं राज्य में XM वैरिएंट के एक मामले का भी पता चला है. इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई की एक महिला के XE वैरिएंट से संक्रमित होने की सूचना मिली थी. लेकिन बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रभावित राज्यों को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल और मिजोरम के मुख्य सचिवों से कहा है कि बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लें. उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन तेज करने के लिए भी कहा और क्लस्टर जोन में निगरानी बढ़ाने के लिए भी कहा.

इन पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए केंद्र ने इन पांच राज्यों को अलर्ट किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये भी कहा कि XE वैरिएंट के लक्षण, गंभीरता और संक्रामकता देखकर यही लग रहा है कि ये ओमिक्रॉन का ही एक वैरिएंट है. हालांकि, अभी इसमें और रिसर्च की जा रही है. बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंट XE इसी साल जनवरी को यूके में मिला था. ब्रिटेन की हेल्थ और सिक्योरिटी एजेंसी का मानना है कि XE वैरिएंट ओमिक्रॉन के BA.2 के मुकाबले ज्यादा संक्रामक हो सकता है. BA.2 से ही ब्रिटेन में कोरोना की नई लहर आई थी. भारत में भी तीसरी लहर के पीछे BA.2 को जिम्मेदार माना गया था. चीन में शंघाई समेत कई शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है.

–शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version