Home खुशखबरी गणेश चतुर्थी पर प्रधानमंत्री सहित उपराष्ट्रपति ने दी देशवासिओं को बधाई

गणेश चतुर्थी पर प्रधानमंत्री सहित उपराष्ट्रपति ने दी देशवासिओं को बधाई

0

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई संदेश दी है. देशभर में आज से गण‍पति बप्‍पा मोरया की गूंज सुन देगी. लोगो द्वारा खास रूप से इसकी तैयारियां की गयी है.

नायडू ने ट्वीट किया, ” गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान गणेश बुद्धिमत्ता, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में पूजे जाते हैं. विघ्नहर्ता विनायक हमारे मार्ग में आने वाली सब बाधाओं को दूर करें.”

इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट आया कि , ”आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बप्पा मोरया.”

गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है. यह भगवान गणेश के जन्‍मोत्‍सव के अवसर पर मनाया जाता है, जो सुख, शांति और सौभाग्‍य के देवता हैं. भारत में कहा जाता है कि किसी भी बाधा को दूर करने के लिए भगवान गणेश के नाम का जप करते है. इसी कारण से उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version