जल्द खत्म होगा भारत बायोटेक का इंतजार: आज WHO की अहम बैठक में कोवैक्सीन को मिल सकती है वैश्विक मंजूरी

आज विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक्सपर्ट पैनल की अहम बैठक में भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को मान्यता मिल जाने की उम्मीद है. भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति (EUL) नहीं मिली है.

लेकिन इस पर आज इसपर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने का फैसला हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने भारत बायोटेक की ओर से सौंपे गए अप्रूवल के लिए दस्तावेज की समीक्षा के बाद कोवैक्सीन को मंजूरी देने में अब देर नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब तक दुनिया की 6 कोरोना वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन, जानसन एंड जानसन वैक्सीन, आक्सफोर्ड-ऐस्ट्राजेनेका वैक्सीन, माडर्ना, सिनोफॉर्म और सिनोवॉक वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

इसमें आक्सफोर्ड-ऐस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पहले से ही शामिल है, जिसकों भारत में सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कोविशील्ड के नाम से प्रयोग हुआ.

मुख्य समाचार

भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

विज्ञापन

Topics

More

    भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

    राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

    Related Articles