10 सितंबर को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक

सस्ता ,टिकाऊ Jio Phone Next बाजार में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे गणेश चतुर्थी वाले दिन यानि 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसकी खासियत है कि इसे Jio व Google ने मिलकर तैयार किया है और यह भारत में लॉन्च होने वाला अब तक का सबसे सस्ता 4g स्मार्टफोन होगा.

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह भारत की नहीं, बल्कि दुनिया का भी सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत या फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 3,499 रुपये हो सकती है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यूजर्स इस स्मार्टफोन के लिए 500 रुपये देकर प्री-बुकिंग कर सकेंगे. कंपनी इसे प्री-बुकिंग के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराएगी.

रिपोर्ट मुताबिकयह पता चला है कि स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर एक्सेस मिलेगा. यह भी कंफर्म है कि इसमें यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट, ऑटोमेटिक रीड एलोड स्क्रीन टेस्ट और लेंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा स्मार्टफोन में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है और यह एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित होगा. इसे 2GB + 16GB और 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया जाएगा. फोन में पावर बैकअप के लिए 2,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. 

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles