Home ताजा हलचल दुनिया में फिर मची हलचल: टेस्ला के चेयरमैन मस्क अब इस बड़ी...

दुनिया में फिर मची हलचल: टेस्ला के चेयरमैन मस्क अब इस बड़ी कंपनी को खरीदेंगे, ट्वीट से दी जानकारी

0

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क विश्व भर में चर्चा में बने हुए हैं. पिछले दिनों एलन मस्क ने सोशल साइट टि्वटर को खरीद कर विश्व के कई दिग्गज अरबपति बिजनेसमैन को हैरान कर दिया था. अमेजन कंपनी के प्रमुख जैफ बेजॉस ने एलन मस्क पर टिप्पणी भी की थी. लेकिन एलन मस्क मौजूदा समय में ऐसे तेज गति से बढ़ते हुए बिजनेसमैन हैं, जो पूरे दुनिया को भविष्य के सपने दिखाने में लगे हुए हैं. ‌इलेक्ट्रिक कार से लेकर मंगल ग्रह में कॉलोनी बसाने के लिए एलन आगे की तैयारियों में जुटे हुए हैं. कोई नहीं जानता मस्क के दिमाग में क्या चलता है.

अब एक बार फिर उन्होंने धमाकेदार खबर सुनाई है. बता दें कि मस्क ने ट्वीट किया अब मैं कोका कोला खरीद रहा हूं. एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट में लिखा, ‘अब मैं कोका-कोला में कोकीन वापस लाने के लिए उसे खरीद रहा हूं’. इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट भी किया, जिसमें एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिख, सुनो, मैं चमत्कार नहीं कर सकता. इस ट्वीट में उन्होंने जो तस्वीर साझा की है, उसमें एलन मस्क की ट्विटर प्रोफाइल के साथ लिखा है अब मैं मैकडॉनल्ड्स को खरीदने वाला हूं और उसकी सभी आइसक्रीम मशीनों को सही करूंगा.

उनके इस ट्वीट को पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं. एलन के इस नए एलान के बाद फिर से कारोबारी जगत में हलचल मच गई है. बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हाल ही में वे ट्विटर के मालिक बन गए हैं. मस्क स्‍पेस एक्‍स के संस्‍थापक भी हैं. जिनके पास करीब 20.68 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है. एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए की डील की.

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version