Home ताजा हलचल दिल्ली में खात्मे की कगार पर है कोरोना वायरस की तीसरी लहर:...

दिल्ली में खात्मे की कगार पर है कोरोना वायरस की तीसरी लहर: CM केजरीवाल

0

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर खात्मे की कगार पर है या फिर खत्म हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना नियंत्रण के प्रबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि  देश ही नहीं दुनिया में यहां (दिल्ली) एक दिन के सबसे ज्यादा मामले थे. लेकिन दिल्ली के लोगों ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर इसपर काबू पाया. 

उन्होंने विदेशों से दिल्ली की तुलना करते हुए कहा कि इससे पहले न्यूयॉर्क में 6300 मामले सामने आए थे और वहां मरीज कॉरिडोर में पड़े थे, पर जिस दिन दिल्ली में 8600 मामले सामने आए थे, उस दिन हमारे अस्पताल में 7 हजार बेड खाली थे.

उन्होंने कहा कि आज की रिपोर्ट में 1133 मरीज हैं. पहले, जब हम 100 लोगों का टेस्ट करते थे, तो 15 पॉजिटिव मिलते थे, लेकिन आज जब हम टेस्ट करते है तो पॉजिटिविटी रेट 1.3 फीसदी है. आज हमने 87 हजार टेस्ट किए हैं. 

राजधानी दिल्ली में बढ़ाई गई टेस्टिंग की तारीफ में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”एक समय दिल्ली में 45 हजार एक्टिव मरीज थे, लेकिन आज 12000 के करीब एक्टिव मरीज हैं. वहीं 19 नवंबर को 131 लोगों की मौत हुई थी, जो अब घटकर 37 हो गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version