Home एक नज़र इधर भी अंतरिक्ष से गिरे 14 KG उल्कापिंड में मिली ये कीमती धातु, स्टडी...

अंतरिक्ष से गिरे 14 KG उल्कापिंड में मिली ये कीमती धातु, स्टडी में खुलासा, जाने कौन सा है ये कीमती धातु

0

वैज्ञानिकों ने पिछले साल नवंबर में स्वीडन में गिरे उल्कापिंड की जांच के बाद बताया है कि अंतरिक्ष से आए इस पत्थर में लोहा ही लोहा है. स्वीडन के उपासला गांव में मिले इस उल्कापिंड पत्थर में भरपूर मात्रा में लोहा है. स्वीडिश म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री ने इस बात का खुलासा किया है. साथ ही ये भी बताया कि ये स्वीडन में कैसे गिरा? यह कितने बड़े उल्कापिंड का हिस्सा रहा होगा?

स्वीडिश म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के अनुसार इस ढेलेदार उल्कापिंड का आकार पाव रोटी जैसा है. इसका वजन लगभग 31 पाउंड (14 किलोग्राम) है. ये पहले एक बड़े स्पेस रॉक का हिस्सा था. वैज्ञानिकों के अनुसार ये जिस पत्थर से टूटकर गिरा है, उसका वजन लगभग 9 टन से ज्यादा था, जिसने 7 नवम्बर को उपासला के ऊपर आसमानी रोशनी की थी.

उसके बाद स्वीडिश म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के वैज्ञानिकों ने उल्कापिंड के गिरने की साइट को खोजा. वहां उल्कापिंड के छोटे-छोटे टुकड़े मिले. म्यूजियम के स्टेटमेंट के अनुसार उल्कापिंड के ये छोटे टुकड़े ओडेलन गांव के पास पाए गए. ये टुकड़े 0.1 इंच (3 मिलीमीटर) लंबे थे.स्टॉकहोम के जियोलॉजिस्ट एंड्रियास फोर्सबर्ग और एंडर्स जब साइट पर वापस आए तो उन्हें उल्कापिंड का बहुत बड़ा टुकड़ा मिला.

ये ऐसा था जैसे किसी बोल्डर को तोड़ दिया गया हो. ये टुकड़ा आशिंक रूप से काई में दफन था. 230 फीट (70 मीटर) था, जहां उल्कापिंड के टुकड़े मिले थे. टक्कर होने के कारण इसकी एक साइड चपटी और दरार से भरी हुई थी. इसके चारों और छोटे से छिद्र थे. लोहे के उल्कापिंड में इस तरह की आकृति बनना बहुत सामान्य है.

म्यूजियम के अनुसार इस तरह के उल्कापिंड के पत्थर तब बनते है जब स्पेस से आया हुआ पत्थर वायुमंडल से गुजरते हुए पिघल जाते हैं.स्वीडिश म्यूजियम हिस्ट्री के क्यूरेटर डेन ने एक बयान में कहा कि ये हमारे देश मे गिरे हुए नए उल्कापिंड का पहला उदाहरण है.

ये पहली बार है जब स्वीडन ने 66 वर्षों में फायरबॉल से जुड़े कोई भी उल्कापिंड प्राप्त किए हो. अब हम जानते है कि ये लोहे का उल्कापिंड है तो अब इसके गिरने के सिमुलेशन को ठीक कर सकते है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version