Water Crisis: हल्‍द्वानी में तीन ट्रीटमेंट प्लांट बंद, 50 हजार लोग पानी के लिए तरसे; टैंकर आते ही मारामारी

नैनीताल रोड में वाक वे माल के समीप देवखड़ी नाले की सफाई एवं पुनर्निर्माण कार्य के तहत जल संस्थान की मुख्य एवं वितरण पाइप लाईनों को शिफ्ट किए जाने का कार्य रविवार को भी जारी रहा। पेयजल लाइन को शिफ्ट करने के लिए जल संस्थान को शीशमहल में प्लांट नंबर, दो के साथ तीन नंबर प्लांट को भी बंद करना पड़ा।

तीन प्लांट के एक साथ बंद हो जाने से शहर की करीब 50 हजार की आबादी को पेयजल संकट से गुजरना पड़ा। हालांकि विभाग ने पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर भिजवाया लेकिन वह लोगों के लिए काफी नहीं हुआ। कई जगह पर तो पानी भरने को लेकर मारपीट होने तक की नौबत आ गई। अधिशासी अभियंता आरएल लोशाली टीम के साथ मौके पर रहकर कार्य करवाते रहे। उन्होंने बताया कि रविवार को पेयजल लाइन शिफ्ट करने के लिए शीशमहल के चार में से तीन प्लांट को बंद करना पड़ा।

जिस कारण नैनीताल रोड के शीशमहल, डिग्री कालेज, नबावी रोड, बद्रीपुरा, मल्ला गोरखपुर, बाजार क्षेत्र, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, बरेली रोड, राजपुरा, रेलवे बाजार क्षेत्र में 50 हजार से अधिक की आबादी पानी के लिए परेशान रही। देर रात तक लाइन शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण कर सप्लाई चालू करने का पूरा प्रयास है।

सोमवार से लोगों को पूर्व की भांति पेयजल मिल सकेगा। पेयजल से प्रभावित क्षेत्रों में मांग के अनुरूप टैंकर भेजे गए है। करीब 30 टैंकरों से पेयजल सप्लाई की गई। जिससे लोगों को पानी की दिक्कत न हो। पेयजल लाइन शिफ्टिंग में एई नीरज तिवारी, जेई सतीश बिष्ट, ठेकेदार खीम सिंह बिष्ट, कर्मचारी हीरा सिंह, कुंदन, सुंदर, नंदू विगत एक सप्ताह से दिन रात से लगे हुए हैं।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    130 परमाणु हथियार तैयार, भारत निशाने पर: पाकिस्तान की नई चुनौती

    ​पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री हनीफ अब्बासी ने हाल ही...

    Related Articles