Home देश टमाटर की ऊंची छलांग, मैक्लोडगंज में 280, हमीरपुर में 250 रुपये पहुंचे...

टमाटर की ऊंची छलांग, मैक्लोडगंज में 280, हमीरपुर में 250 रुपये पहुंचे दाम

0

शुक्रवार को मैक्लोडगंज में बढ़िया क्वालिटी का टमाटर 280 रुपये किलो पहुंच गया, वहीं हमीरपुर में 220 से 250 रुपये किलो बिका। सोलन में थोक में ए ग्रेड टमाटर 113 रुपये बिका, जबकि बाजार में इसकी कीमत 140 रुपये रही।

बता दे तमाम कोशिशों के बावजूद टमाटर के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। महंगे टमाटर ने लोगों की जेब ढीली कर दी है। शुक्रवार को मैक्लोडगंज में बढ़िया क्वालिटी का टमाटर 280 रुपये किलो पहुंच गया, वहीं हमीरपुर में 220 से 250 रुपये किलो बिका।सोलन में थोक में ए ग्रेड टमाटर 113 रुपये बिका, जबकि बाजार में इसकी कीमत 140 रुपये रही।

इसी महंगाई के चलते हमीरपुर में टमाटर का थोक भाव 180 रुपये रहा, जबकि बाजार में यह 220 से 250 रुपये किलो मिल रहा है। चंबा में टमाटर 200 रुपये किलो बिका, थोक भाव 120 रुपये किलो रहा। मंडी में टमाटर के परचून भाव 150 से 180 रुपये किलो रहे। सब्जी मंडी में टमाटर का एक क्रेट 2700 रुपये में बिका। कुल्लू की सब्जी मंडी में टमाटर 115 रुपये किलो बिका, बाजार में इसका भाव 170 रुपये किलो रहा।

कालका-शिमला नेशनल हाईवे के बाधित होने से बाहरी राज्यों को टमाटर छोड़ी गाड़ियों (पिकअप) में भेजा गया। इससे भी बाहरी राज्यों में दाम बढ़े। अब एनएच बहाल होने से ट्रकों में टमाटर की सप्लाई शुरू हो गई है। बीते एक सप्ताह से भारी बारिश के चलते टमाटर के तुड़ान में कमी आई, लेकिन टमाटर के दाम कम नहीं हुए। हालांकि, बीते दिन सोलन मंडी में 25 रुपये प्रतिकिलो तक दाम कम हुए थे, जिस वजह से अन्य राज्यों में शुक्रवार को दाम कम हो सकते हैं। लेकिन फिर से दाम चढ़ गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version