फतेहपुर में मंदिर-मकबरा विवाद: हिंदू संगठनों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने FIR दर्ज कर दी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अबू नगर (Abu Nagar) क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मकबरे को लेकर विवाद गहरा गया है। हिन्दू संगठन, जिसमें भाजपा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद (VHP) शामिल हैं, दावा कर रहे हैं कि यह स्थल वास्तव में ठाकुरजी और भगवान शिव का हजारों साल पुराने मंदिर का स्थान है, जिस पर बाद में मकबरा बनाया गया। वे इस स्थल पर पूजा की मांग कर रहे थे ।

सोमवार सुबह बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुरक्षा बाधाओं को फोड़ते हुए वहां पहुंचे और मकबरे पर भगवा झंडा फहरा दिया, साथ ही तोड़फोड़ भी की गई। वीडियो में झंडा फहराते हुए और जय श्री राम के नारे लगाते हुए लोग नजर आए ।

पुलिस ने इस घटना को देखते हुए तेज कार्रवाई करते हुए 160 व्यक्तियों – जिनमें कई भाजपा, बजरंग दल और सपा से जुड़े नेता शामिल हैं – के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोपों में उपद्रव, अनधिकार प्रवेश, सांप्रदायिक तनाव फैलाना, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाना शामिल है । प्रशासन ने विवादित स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया है ।

इस विवाद ने फतेहपुर में सांप्रदायिक सौहार्द पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।

मुख्य समाचार

कर्णप्रयाग संकट: स्यूालकोट की बंद सड़क से टूटी सप्लाई, आटा-चीनी-नमक के लिए हाहाकार

कर्णप्रयाग क्षेत्र के स्यूालकोट गांव में सड़क नहीं खुलने...

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों से मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल, इलाके में तनाव बढ़ा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को माओवादियों के...

Topics

More

    Related Articles