जम्मू व कश्मीर की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने 1990 में हुई कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या से जुड़े मामलों में नई जांच शुरू कर दी है। मंगलवार (12 अगस्त 2025) को श्रीनगर के केंद्र में आठ स्थानों पर छापेमारी की गई, जिनमें से एक पूर्व JKLF नेता पीर नूरुल हक शाह (एयर मार्शल) का घर भी शामिल था।
सरला भट्ट, जो उस समय 27 वर्ष की थीं, एसकेआईएमएस, सौरा स्थित हॉस्टल से 18 अप्रैल 1990 को अपहृत हुई थीं। उनकी गोलीबारी कर हत्या की गई लाश 19 अप्रैल को मलाबाग में मिली थी, जिस पर ‘पुलिस सूचना स्रोत’ का लेबल लगा एक नोट मिला था। उस समय मामला Nigeen पुलिस स्टेशन में FIR 56/1990 के तहत दर्ज हुआ था, लेकिन अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी।
अब, 35 साल बाद मामला दोबारा खोलते हुए SIA ने JKLF से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी कर सबूत जुटाकर जांच को नई गति दी है, ताकि लंबे समय से लटके इस जघन्य अपराध का न्याय सुनिश्चित हो सके।