Home उत्‍तराखंड आफत बनी मूसलधार वर्षा, हरिद्वार में गंगा उफान पर; आज इन जिलों...

आफत बनी मूसलधार वर्षा, हरिद्वार में गंगा उफान पर; आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

0

मॉनसून की शुरुआत होते ही मूसलधार वर्षा उत्तराखंड में आफत बन गई है। वहीं ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है, जबकि कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की जा रही है। साथ ही नदियाें का जल स्तर बढ़ने से आसपास की बस्तियों को खतरा पैदा हो गया है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। वही देहरादून में सोमवार रात से बारिश जारी है जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है।

पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में अतिवृष्टि के चलते हरिद्वार में गंगा उफान पर है। हालांकि अभी यह चेतावनी स्तर 293 मीटर से 30 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है जिसके साथ साथ तटवर्ती इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है।

कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बता दे मंगलवार तड़के से ही क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है, जिस कारण नदियों का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है। वही भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड़ी स्रोत से सटे गुज्जर बस्ती में जलभराव हो गया है। प्रशासन की ओर से मौके पर टीम को भेजा जा रहा है।

इसके अलावा उदयरामपुर व सिगड़ी क्षेत्र में भी जलभराव की सूचना है। बारिश के कारण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। एनएच पर फिलहाल यातायात सुचारू है। लेकिन, बारिश के कारण चट्टानों से बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। तेज बारिश के कारण क्षेत्र में सुबह से ही विद्युत आपूर्ति बाधित है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version