Home ताजा हलचल Tractor Parade : किसानों ने गाजीपुर टोल पार किया, सिंघु और टिकरी...

Tractor Parade : किसानों ने गाजीपुर टोल पार किया, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़े

0

दिल्ली पुलिस से इजाजत मिलने के बाद आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली में ‘ट्रैक्टर परेड’ निकाल रहे हैं। इसके लिए किसानों ने दिल्ली की सीमाओं में दाखिल होना शुरू कर दिया है। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं और दिल्ली में दाखिल हो गए हैं।

आपको बता दे कि इससे पहले किसानों ने परेड के लिए ट्रैक्टरों को साफ कर चमकाया है। तिरेंगे और बैनर लगाए गए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह और किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राजपथ और राष्ट्रीय राजधानी की कई सीमाओं पर हजारों सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। 

तीन विवादित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संघों ने कहा कि उनकी परेड मध्य दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगी और यह गणतंत्र दिवस पर होने वाली आधिकारिक परेड के समापन के बाद ही शुरू होगी। संघों ने दावा किया है कि उनकी परेड में करीब दो लाख ट्रैक्टरों के हिस्सा लेने की उम्मीद है और यह सिंघू बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर तथा गाज़ीपुर (यूपी गेट) से रवाना होगी।

आनंद विहार से दिल्ली की ओर मुड़े किसान

आनंद विहार की तरफ जा रहे ट्रैक्टर दिल्ली जाने के लिए मुड़ गए हैं। इस दौरान मौके पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत किसानों को लगातार वापस करने का प्रयास कर रहे हैं और कई किसान बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश में है।

यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों का भारी हुजूम, ट्रैक्टरों की कई किलोमीटर तक लाइन लगी

यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों का भारी हुजूम है। ट्रैक्टरों की कई किलोमीटर तक लाइन लगी हुई है। किसान कई गुट में बंटे हुए हैं। ट्रैक्टरों को जिस तरफ रास्ता मिल रहा है, वो उधर की तरफ चल रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version