Home देश पटियाला में मूसलाधार बरसात से गिरी मकान की छत, दो की मौत,...

पटियाला में मूसलाधार बरसात से गिरी मकान की छत, दो की मौत, जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान

0

मौसम विभाग ने पंजाब में बुधवार से चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत सूबे के ज्यादातर हिस्सों में तेज गरज व चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। विभाग के मुताबिक इस दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पटियाला में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मूसलाधार बरसात हुई। बरसात के कारण राघोमाजरा इलाके में एक पुराने मकान की छत गिर गई। हादसे में घर में सो रहे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल इनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार देर रात हुआ। राघोमाजरा इलाके में जंगी जत्था गुरुद्वारा साहिब के नजदीक किराये के मकान में प्रवासी मजदूर रह रहे थे। माना जा रहा है कि शहर में बीते कईं दिनों से रह-रह कर हो रही बारिश के कारण इस पुराने मकान की छत गिरी है। हादसे में मरने वालों की पहचान मुन्ना लाल व रमा शंकर के तौर पर हुई है, जबकि घायलों में गंगा राम, संतोष कुमार व चिरंजी लाल शामिल हैं। वहीं भारी बरसात से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कुछ दिन पहले हुई बरसात के बाद बाढ़ से सामना कर रहे पटियाला के लोग सहमे हुए हैं।

पठानकोट से अगर किसी को हिमाचल में जाना है तो पुल बंद हो जाने की वजह से अब पहले वह सिंबल चौक से बघार, उसके बाद लोधवां और फिर घड़वाल बैरियर तक पहुंचाता है। ऐसे में 25 किलोमीटर ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा है। चक्की पुल से अगर हिमाचल में प्रवेश करते हैं तो मात्र 2 से 3 किलोमीटर तक सफर लोगों को हिमाचल जाने के लिए तय करना पड़ता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version