Home क्राइम सीधी बस हादसा: आज सुबह दो और लाशें बरामद, अब तक 49...

सीधी बस हादसा: आज सुबह दो और लाशें बरामद, अब तक 49 शव मिले, 5 लोग अब भी लापता

0

मध्य प्रदेश के सीधी में आज सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. नहर के किनारे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम आज लाशों की तलाश कर रही है. आज दो लाशें मिली हैं. अब तक कुल 49 लाश बरामद हुए है. अभी 5 और लाशों की तलाश बाकी है. मौके पर एडिशनल एसपी अंजू लता समेत भारी पुलिस बल तैनात है.

गौरतलब है कि 50 से अधिक यात्रियों से भरी बस सीधी जिले से सतना जा रही थी. बताया जा रहा है कि रास्ते पर जब सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तब बस ड्राइवर ने उसे साइड देने की कोशिश की और उसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और बस नहर में समा गई. बस में नर्सिंग की परीक्षा देने छात्र सीधी से सतना जा रहे थे.

हादसे में मरने वाले भी अधिकतर नर्सिंग के छात्र-छात्राएं ही हैं. इस हादसे पर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री और मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सीधी में हुए बस हादसे में सरकार जांच कराएगी और जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे के बाद घटना का संज्ञान लिया और जिला कलेक्टर से तुरंत इस मामले में एक्शन लेने को कहा. शिवराज ने यह भी ऐलान किया कि हादसे में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी.

इस हादसे में एक लड़की ने साहस दिखाते हुए 2 लोगों की जान भी बचा ली. उसके साहस की तारीफ करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूं. अपनी जान की परवाह न करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगाकर दो नागरिकों की जान बचाई है. मैं बेटी को धन्यवाद देता हूं. पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version