Ramnagar News: अंत्येष्टि में जा रहे दो पड़ोसी हादसे का शिकार, बस के नीचे घुसी स्‍कूटी; हुई दर्दनाक मौत

अंत्येष्टि में जा रहे दो व्‍यक्ति की प्राइवेट बस की चपेट में आने से मौत हो गई। बता दे बस की चपेट में एक कार भी आ गई। वही दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि दोनों स्कूटी समेत बस के नीचे घुस गए। शवों का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है।

शुक्रवार को मोहल्ला भरतपुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गोरी पांडे 40 पुत्र दयाकिशन व विक्रम नेगी 42 पुत्र भरत सिंह नेगी एक ही स्कूटी से मोहल्ले में एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में जा रहे थे। इसी बीच खाली प्राइवेट बस लखनपुर से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ने उल्टी दिशा में आकर स्कूटी को टक्कर मार दी तो स्कूटी बस के नीचे घसीटती हुई चली गई।

https://spotifyanchor-web.app.link/e/WJBCwojOFAb

इस बीच बस ने एक कार को भी टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोग बचाव के लिए दौड़े। इससे रानीखेत रोड में जाम की स्थिति बन गई। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से दोनों घायलों को बस के नीचे से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय लाया गया।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस को जेसीबी की मदद से साइड करवाया। बस चालक फरार बताया जा रहा है।

मुख्य समाचार

पाक हैकरों की साजिश नाकाम! इंडियन आर्मी की वेबसाइट्स पर साइबर अटैक की कोशिश विफल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद,...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles