Home ताजा हलचल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर...

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- मुंडा जी देशभक्ति एवं वीरता के प्रतीक

0

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भारत के आदिवासी समुदाय के महानतम नेताओं में शामिल बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें देशभक्ति एवं वीरता का प्रतीक करार दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, “भगवान बिरसा मुंडा जी का आदर्शपूर्ण जीवन संघर्ष, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है. उन्होंने निस्वार्थ भाव से आदिवासी समाज के सशक्तिकरण के लिए काम कर समाज को एक नयी दिशा दिखाई और अपनी क्रांतिकारी सोच से अंग्रेजो के विरुद्ध मोर्चा भी संभाला. आज उनकी जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.”

शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनजातीय समुदाय के गौरवशाली इतिहास व सांस्कृतिक विरासत को चिरस्मरणीय बनाने हेतु ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाकर जनजातीय नायकों के योगदान को उचित सम्मान दिया है. सभी को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की शुभकामनाएं.’ गौरलतब है कि झारखंड की स्थापना 2000 में मुंडा की जयंती पर की गई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version