केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- 54 लाख डोज मिले, 23 लाख ही क्यों लगाए?

कोरोना देश में अपने पैर फिर से पसार रहा है. पहले कोरोना की रफ़्तार थमने सी लगी थी पर अचानक से कोरोना अपना विकराल रूप दिखाता नरज आ रहा है.देश में सबसे अधिक नए मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं.पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है.

इस बीच अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि राज्य में अबतक 56 फीसदी वैक्सीन का इस्तेमाल ही नहीं हुआ है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि महाराष्ट्र ने अबतक सिर्फ 23 लाख वैक्सीन का इस्तेमाल किया है, जबकि केंद्र द्वारा कुल 54 लाख वैक्सीन दी गई हैं. यानी 56 फीसदी वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं हुआ है.


प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि शिवसेना के सांसद फिर भी राज्य के लिए अतिरिक्त वैक्सीन मांग रहे हैं. पहले कोरोना महामारी के दौरान मिस-मैनेजमेंट हुआ और अब वैक्सीनेशन के दौरान भी यही हो रहा है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ये ट्वीट तब आया है, जब बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ फिर से मंथन करने वाले हैं.

मुख्य समाचार

भारत ने पकड़ा पाक रेंजर, LoC पर हुई भारी सीजफायर उल्लंघन की रात

भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई सीजफायर...

ओमर अब्दुल्ला ने PM से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर की विस्तृत चर्चा

पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता...

विज्ञापन

Topics

More

    ओमर अब्दुल्ला ने PM से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर की विस्तृत चर्चा

    पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता...

    Related Articles