उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे सात लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग सड़क किनारे पैदल चल रहे थे और तेज गति से आ रही कार ने नियंत्रण खोते हुए सभी को जोरदार टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।