ताजा हलचल

झारखंड में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़: तीन नक्सली ढेर, बड़ा ऑपरेशन सफल

झारखंड में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़: तीन नक्सली ढेर, बड़ा ऑपरेशन सफल

झारखंड के गुमला जिले के घाघरा फॉरेस्ट एरिया में शनिवार सुबह हुई संयुक्त सुरक्षा अभियान के दौरान तीन नक्सली मारे गए। ये सभी नक्सली Jharkhand Jan Mukti Parishad (JJMP) नामक Maoist छायाप्रवासी संगठन से जुड़े थे, जो CPI (Maoist) का विभाजित समूह है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिल रही खुफिया जानकारी के आधार पर झारखंड जेगुआर टीम और गुमला पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और छह से सात राउंड की फायरिंग हुई। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद एक AK‑47 राइफल एवं दो INSAS राइफलें घटनास्थल से बरामद की गईं ।

IG (ऑपरेशंस) माइकल एस. राज ने बताया कि अभियान अब भी जारी है और प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हुयी है कि यह मुठभेड़ JJMP के शीर्ष और सक्रिय सदस्यों के खिलाफ की गई थी। घटनास्थल की तलाशी जारी है और नक्सली नेटवर्क को प्रभावित करने का प्रयास अब और ज़्यादा तेज किया जाएगा

यह अभियान राज्य में नक्सलियों की सक्रियता को कम करने की सरकार की निरंतर नीति का हिस्सा है। विशेषकर गुमला-सिमडेगा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आम नागरिकों में भयमुक्त माहौल लाने के उद्देश्य से इस तरह की कार्रवाई समय-समय पर की जाती रही है ।

Exit mobile version