नेपाल की राजनीतिक अशांति के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘त्राहिमाम’ बचाव अभियान में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंत्री नारा लोकेश के नेतृत्व में सरकार ने काठमांडू एयरपोर्ट से 154 तेलुगु नागरिकों की बोर्डिंग पास जारी करवाई है, जिनमें पोखारा से आए दस लोग भी शामिल हैं।
साथ ही, सिमिकॉट से लाए गए एक समूह के 12 नागरिकों ने नेपालगंज से भारत की सीमा पार कर सुरक्षित प्रवेश किया है।आंध्र प्रदेश सरकार ने इस वार्तालाप को भारत सरकार, नेपाली अधिकारियों व भारतीय दूतावास के समन्वय से चलाया है।
इस पूरे ऑपरेशन में लोगों की स्थिति के अनुसार अस्पतालीन सुविधाएँ, भोजन व परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, अन्य अनौपचारिक रास्तों से भारत लौटने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।
यह अभियान उस समय सामने आया है जब नेपाल में ‘जेनेरेशन-जेड’ आंदोलन हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों व राजनीतिक पारदर्शिता की मांग की है। हिंसा व प्रतिबंधों के बाद एयरपोर्ट बंद रहा था लेकिन अब परिस्थितियाँ कुछ स्थिर हो गई हैं।