Home ताजा हलचल UP MLC Election Result Live: पीएम मोदी के गढ़ में भाजपा की...

UP MLC Election Result Live: पीएम मोदी के गढ़ में भाजपा की हार, इस पार्टी ने जीती बाजी

0

यूपी के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. अभी तक के सामने आये नतीजों से पता चला है कि रायबरेली सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह जीत गए हैं. और देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट से सपा प्रत्याशी कफील खान हार गए हैं. वहीं इस चुनाव में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

इसके अलावा लखनऊ-उन्नाव एमएलसी सीट पर भाजपा के रामचंद्र प्रधान भारी मतों से जीते हैं. रामचंद्र प्रधान को 3487 वोट मिले, सपा के सुनील साजन बुरी तरह हार गए.

वहीं आजमगढ़ जनपद में एमएलसी चुनाव की मतगणना का कार्य पूरा हो गया है. मतगणना में निर्दल प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु ने भाजपा के अरूण कांत यादव को हराकर जीत दर्ज की है. उनकी जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. जनपद में एमएलसी चुनाव को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया. मतगणना में निर्दल प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु ने भाजपा के अरुण कांत यादव को पटखनी देकर इस सीट पर कब्जा जमाया. मतगणना में विक्रांत सिंह रिशु 4075 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के अरूण कांत यादव को 1262 और सपा के राकेश यादव को 356 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार विक्रांत सिंह रिशु 2813 मतों से विजयी घोषित किए गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version