यूपी में अजीबो-गरीब सियासी नज़ारा: मंच पर माला पहनाई, फिर नेता को जड़ दिए थप्पड़

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह के दौरान एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया, जहाँ सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी (SSP) के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता महेंद्र राजभर को मंच पर पहले माला पहनाकर स्वागत किया गया, फिर उसी व्यक्ति ने उन्हें थाप्पड़ों की बारिश कर दी।

यह घटना मंगलवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के अशापुर गांव में हुए एक भू-पूजन समारोह में हुई, जहाँ ब्रिजेश राजभर नामक पूर्व साथी ने महेंद्र राजभर को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारे । घटना का विडियो वायरल हो गया, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक पल पहले गले में माला डाली गई और अगले ही क्षण जोरदार थप्पड़ पहुंचे ।

महेंद्र राजभर ने इस हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोप लगाया कि यह घटना ॐ प्रकाश राजभर के निर्देश पर करवाई गई थी, जिन्हें Yogi सरकार में मंत्री होने का भी दावा है। आरोप है कि ब्रिजेश राजभर ने “हमने पार्टी बनाई, तुम लाभ उठा रहे हो” जैसे तीखे शब्द बोले ।

समारोह के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना की BJP पर गंभीर चुटकी लेते हुए देश-भर में PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) समाजों के साथ कथित अन्यायों की ओर ध्यान आकर्षित किया । पुलिस ने इस वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और ब्रिजेश राजभर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुख्य समाचार

रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास...

Topics

More

    रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी

    रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास...

    वॉट्सऐप ने जून के दौरान भारत में 98 लाख से ज्यादा अकाउंट किए बैन

    चैटिंग ऐप वॉट्सऐप की लेटेस्ट इंडिया मंथली रिपोर्ट के...

    Related Articles