UP: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर को यूपी चुनाव से पहले बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धमकी देने वाला आरोपी लेडी डॉन नाम से फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्वीट कर के लगातार धमकियां दे रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान फिरोजाबाद निवासी सोनू के रूप में हुई है जो फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है और भीम आर्मी का नेता भी है.

गोरखपुर पुलिस कयास लगा रही है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की वजह से आरोपी ने सीएम योगी को लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से बम से उड़ाने की धमकी दी थी. हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है.  

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 4 फरवरी 2022 को लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. चुनाव से पहले पुलिस ने आरोपी को तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. लेडी डॉन ट्विटर हैंडल को ट्रेस करते-करते गोरखपुर पुलिस आरोपी सोनू तक पहुंच गई. सोनू एक माह से आगरा जेल में बंद था जिसके बाद गोरखपुर की कैंट पुलिस वारंट ‘बी’ के तहत उसे गिरफ्तार कर गोरखुपर ले आई.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article