पक्ष-विपक्ष में उथल-पुथल: हरक सिंह रावत को बर्खास्त किए जाने के बाद भाजपा के बिगड़े समीकरणों के बीच कांग्रेस भी उलझन में

उत्तराखंड की राजनीति गलियारों में जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है. राजधानी देहरादून में बन रहे नए समीकरण को लेकर जबरदस्त चर्चाओं का दौर जारी है. विधानसभा चुनाव को लेकर अभी भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की एक भी सूची जारी नहीं की. उससे पहले ही धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी के बाद भाजपा हाईकमान ने एक झटके में ही पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. लेकिन हरक सिंह एक ऐसे नेता रहे हैं जो उत्तराखंड की राजनीति में कभी शांत नहीं रहे. राज्य में चुनाव से ठीक पहले उनको निष्कासित करने के बाद भाजपा के साथ कांग्रेस के भी समीकरण नए सिरे से शुरू हो गए हैं. अब हरक सिंह रावत आज या कल कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं.

आज एक चैनल से बात करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दिए. हरक ने उत्तराखंड की जनता को सीधा संदेश दिया है कि भाजपा ने ही उन्हें पार्टी से निकाला है. यही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा हाईकमान ने उनसे बिना पूछे ही इतना बड़ा फैसला कर लिया. अब हरक सिंह रावत चुनाव में भाजपा के खिलाफ खुलकर चुनाव मैदान में आने के लिए तैयार हैं. रविवार रात उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था.

भाजपा ने भी 6 साल के लिए उनकी पार्टी सदस्यता खत्म कर दी है. इसके बाद अब हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर हमला बोला है, साथ ही साथ यह भी साफ किया कि वह कांग्रेस के लिए काम करेंगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में भी उनके शामिल होने पर विरोध के स्वर उभर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव में हरक सिंह रावत बनना चाहते हैं किंग मेकर–

हरक सिंह रावत इस विधानसभा चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में दिखना चाहते हैं. रावत ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. वह बोले कि मैं नहीं भी जॉइन करता तो भी कांग्रेस की सरकार आती. उत्तराखंड के लोगों ने मन बना लिया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार लानी है। बता दें कि हरक सिंह रावत पिछले काफी समय से भाजपा को अपनी हनक दिखा रहे थे. पिछले दिनों भी वे धामी सरकार से नाराज हो गए थे। उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि बाद में उन्हें मना लिया गया था. अब वह अपनी पुत्रवधू के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे थे. इसी इरादे के साथ में रविवार को दिल्ली रवाना हुए थे. यहां वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे.

उनके साथ रायपुर सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ भी थे. भाजपा आलाकमान की ओर से इस बार उन्हें कोई महत्व नहीं दिया गया. इसके बाद हरक सिंह रावत ने दिल्ली में ही कांग्रेस के कुछ नेताओं से मुलाकात की थी, जिस पर बीजेपी केंद्रीय आलाकमान ने आनन-फानन में उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरक सिंह रावत की हुई विदाई के बाद अब भाजपा के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

बर्खास्त किए जाने के बाद हरक सिंह रावत भाजपा के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करना ही उनका उद्देश्य रह गया है. साल 2016 में भी हरक सिंह रावत कांग्रेस छोड़कर कई विधायकों के साथ भाजपा में आए थे. उसके बाद एक बार फिर से अब हरक सिंह रावत ने अपना सियासी दांव चला है.

–शंभू नाथ गौतम

Related Articles

Latest Articles

54 की उम्र में कामी रीता ने 30वीं बार फतह किया माउंट एवरेस्ट

0
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी कहे जाने वाले माउंट एवरेस्ट पर जाना ही पर्वतारोहियों का सबसे बड़ा सपना होता है. फिर इसे फतह करने...

सिंगापुर के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट KP.1 और...

0
सिंगापुर के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट KP.1 और KP.2 ने दस्तक दे रही है. देश के अलग-अलग राज्यों...

Qualifier 1: आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची कोलकाता, सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट...

0
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अहमदाबाद में खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में...

पौराणिक मान्यताओं के अनेक राज समेटे हुए है बाणासुर का किला

0
उत्तराखंड़ को देवों की भूमि (देव भूमि )कहा जाता है, कहते हैं ऋषि मुनियों ने सैकड़ों साल तपस्या करके इसे दिव्यभूमि बनाया है, जिसका...

राशिफल 22-05-2024: आज गणेशजी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0
मेष-: आज मेष राशि वालों का हर कार्य में भाग्य साथ देगा.नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. फैमिली के सपोर्ट से सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे....

22 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 22 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

दिल्ली हाई कोर्ट से मनीष सिसोदिया को लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका दूसरी बार...

0
दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा...

सीएम धामी ने की चार धाम यात्रा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा वनाग्नि रोकथाम प्रबंधन...

0
मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सांय सचिवालय में प्रदेश में संचालित चार धाम यात्रा, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं के साथ ही...

1 जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानूनों के लिए उत्तराखंड की तैयारी...

0
1 जुलाई 2024 से देशभर में लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए उत्तराखंड की तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्य सचिव...

अगर आप भी आ रहे हैं गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के दर्शन को, तो जरूर...

0
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. अगर आप भी यात्रा पर आ रहे हैं गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के दर्शन करना...