क्राइम

मथुरा: रिश्वत लेते पकड़ा गया यूपी पुलिसकर्मी, ₹50,000 की मांग पर हुआ रंगेहाथ गिरफ्तार, तुरंत निलंबित

मथुरा: रिश्वत लेते पकड़ा गया यूपी पुलिसकर्मी, ₹50,000 की मांग पर हुआ रंगेहाथ गिरफ्तार, तुरंत निलंबित

मथुरा (यू॰पी.), 4 जुलाई: मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में तैनात एक कांस्टेबल शुभम चौहान को एंटी-करप्शन टीम ने ₹50,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोप है कि यह रिश्‍वत ई-रिक्शा चलाने की अनुमति हेतु एक चालक संझू ठाकुर से ली गई थी ।

SP सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही ने ₹20,000 प्रति माह नियमित रिश्वत राशि भी तय कर रखी थी। पीड़ित चालक की शिकायत पर ठगी का जाल बिछाकर उसे पकड़ा गया। गिरफ़्तारी के दौरान कैश में रासायनिक स्याही (संभावित फिनॉल्फ्थलीन) मिलाए गए नोटों से पकड़े जाने की प्रक्रिया अपनाई गई—जलाने पर उसके हाथ लाल-गुलाबी हो गए, जो गुनाह का प्रमाण बना ।

भागने का प्रयास करने पर उसे धर दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त को फराह थाना लाया गया और उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

कांड के बाद सिपाही शुभम चौहान को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है । SSP श्लोक कुमार ने बताया कि जांच पूरी होते ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले से यह स्पष्ट होता है कि यूपी सरकार की “जबर्दस्त जीरो टॉलरेंस” नीति का क्रियान्वयन हो रहा है, जिसमें दोषियों को लाल-पीली नहीं की जाएगी। स्थानीय लोग पुलिस विभाग से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version