Home ताजा हलचल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली के जरिये यूपी...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली के जरिये यूपी के मतदाताओं को किया संबोधित, गिनाए पार्टी के ये वादे

0
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज वर्चुअल रैली के जरिये यूपी के मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में मुख्य समस्या बेरोजगारी है, महंगाई है, महिलाओं की सुरक्षा है, किसानों की बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं. महंगाई चरम पर है, मैं जानती हूं कि आप किस तरह से अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं. पेट्रोल-डीज़ल के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि आप खरीद नहीं पा रहे हैं, 1000 रुपये का गैस सिलेंडर भरने का आपके पास पैसा नहीं है.’

‘इन समस्याओं का सामना आप खुद कर रहे हैं, सरकार ने आपको भगवान भरोसे छोड़ दिया है.प्रधानमंत्री के दो मित्र एशिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में नंबर 1 और नंबर 2 पर आ चुके हैं. असलियत ये है कि भाजपा सरकार अपने उद्योगपति मितरों के लिए सबकुछ कर रही है. देश की संपत्तियां मितरों को सौंपी जा रही हैं. बड़े उद्योगपति फलफूल रहे हैं. जो छोटे दुकानदार हैं, मझोले उद्योग हैं, जो छोटी-छोटी यूनिट चलाते हैं, उनके लिए कुछ नहीं है. मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है, गरीबों के लिए भी कुछ नहीं है.प्रधानमंत्री आपको बधाई दे रहे हैं कि आप लखपति बन गए.’

किसानो के लिए ये वादे-

– हम किसानों के कर्जे माफ करेंगे

– आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करेंगे

– गेहूं-धान के लिए ₹2500 प्रति क्विंटल दाम देंगे

– गन्ने के लिए ₹400 प्रति क्विंटल देंगे

– कोरोना काल में दुकानदारों, छोटे व्यापारियों का बिजली बिल का बकाया साफ कर देंगे

– सबका बिजली का बिल हाफ करेंगे

– 20 लाख रोजगार देंगे

महिलाओं के लिए कांग्रेस के वादे-

– जितने भी सरकारी रोजगार हैं, पहले के आरक्षण के तहत 40% रोजगार महिलाओं को देंगे

– पुलिस भर्तियों में 25% महिलाओं की भर्ती हुआ करेगी

– 3 गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे

युवाओं के लिए कांग्रेस के वादे

-एक स्पेशल भर्ती आयोग का गठन होगा

-जॉब कैलेंडर बनेगा

– जिसमें हर भर्ती की परीक्षा तिथि, रिजल्ट तिथि, नियुक्ति तिथि होगी

-एक कानून लाएंगे, ताकि कैलेंडर अनुसार भर्ती नहीं होने पर कार्रवाई हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version