Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उत्तराखंड: राज्य के तीन जिलों में सौ फीसद लोगो को लगी वैक्सीन...

उत्तराखंड: राज्य के तीन जिलों में सौ फीसद लोगो को लगी वैक्सीन की पहली डोज

0

देशभर में टीकाकरण की रफ़्तार को काफी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. ताकि तीसरी लहर की आशंका को समाप्त किया जा सके. इसके लिए देशभर में अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमे कई राज्य अव्वल रहे. उत्तराखंड राज्य भी उनमे से एक है. प्रदेश में 93 फीसद से अधिक नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. इसमें रुद्रप्रयाग, चमोली व बागेश्वर में सभी व्यक्तियों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है. इससे पहले उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना था, जहां दो जिलों में संपूर्ण वैक्सीनेशन किया जा चुका था. 

अच्छी खबर यह है कि राज्य सरकार ने दिसंबर माह तक सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा है.

वैक्सीन की डोज की स्थिति

पहली डोज

जिला – प्रगति (फीसद में)

बागेश्वर – 105

रुद्रप्रयाग – 101.9

चमोली – 101.1

देहरादून – 98.8

उत्तरकाशी – 97.2

पौड़ी – 96.7

पिथौरागढ़ – 94.4

अल्मोड़ा – 93.8

चंपावत – 92.1

नैनीताल – 91.1

टिहरी – 90.6

हरिद्वार – 89.4

ऊधमसिंहनगर – 88.1

दूसरी डोज

जिला – प्रगति (फीसद में)

बागेश्वर – 53.1

चमोली – 52.2

उत्तरकाशी – 46.2

रुद्रप्रयाग – 45.9

चंपावत – 42.5

देहरादून – 41.9

अल्मोड़ा – 41.9

पौड़ी – 41.7

पिथौरागढ़ – 39

नैनीताल – 37

टिहरी – 36.9

हरिद्वार – 25.4

ऊधमसिंहनगर – 23

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version