Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में अब तक 135 तीर्थ यात्रियों की मौत 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में अब तक 135 तीर्थ यात्रियों की मौत 

0
चारधाम यात्रा

दो साल तक बंद रही चारधाम यात्रा में इस बार देशभर के लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शनों को पहुंच रहे हैं. लेकिन इसके साथ-साथ यात्रा के दौरान लोगों की मौत भी दर्ज हो रही है. बता दें कि अब तक 135 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई है. श्रद्धालुओं की मौत के पीछे सबसे बड़ी वजह दिल का दौरा पड़ने को बताया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक्सपर्ट कमेटी ने इसे देखते हुए श्रद्धालुओं से तत्काल दर्शन न करने और 48 घंटे तक स्थानीय परिस्थितियों में रहने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने बताया कि चारधाम में हो रही तीर्थ यात्रियों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो हेमचंद्रा की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है. एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मैदानी क्षेत्रों से गए यात्रियों का शरीर स्थानीय जलवायु के अनुसार ढल नहीं पा रहा. इससे यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से भी लोगों को हाई एल्टीट्यूट में ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं. इस परिस्थिति से बचने के लिए चारधाम रूट और धाम में दर्शन से पहले यात्रियों को 48 घंटे का विश्राम कराने की जरूरत है. कमेटी के चेयरमैन प्रो हेमचंद्रा ने बताया कि चारधाम में हुई मौतों का विश्लेषण करने के बाद पाया गया है कि मैदानी क्षेत्रों से गए लोगों का शरीर हाई एल्टीट्यूट के अनुरूप तुरंत ढल नहीं पा रहा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version